कोरोना पीडितों के लिए हर दम तैयार है राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद



सामाजिक संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद अपने सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए इस महामारी के दौर में पूर्णतयः समर्पित है ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी बढ़ने के कारण  संस्था ने यह निर्णय लिया कि गांवो में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन शर्मा के निर्देशन में गांवो गांवो में जाकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसके साथ गांवो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा । 

संस्था का पहला शिविर दिनाँक 23 मई 2021 दिन रविवार को अमेठी  गोसाईगंज में डॉक्टर रेहान अहमद की टीम के साथ नि:शुल्क शिविर का आयोजन  राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया जाएगा।साथ मे कोरोना के मरीजों को सरकार द्वारा अनुमोदित दवाई किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष निकटवर्ती छेत्र के निवासियों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ प्राप्त करें।