ताउते के बाद अब देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास का खतरा मंडरा रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवात यास की आशंका को देखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे ने 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है। इनमें से सात जोड़ी ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से गुजरती हैं।
रद्द की गई ट्रेनों में भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर सहित अन्य स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें प्रमुख हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चक्रवाती यास को देखते हुए पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अप में 24, 25 और 26 को तथा डाउन में 23, 24 और 25 को नहीं चलेगी।
02814 आनंद बिहार- भुवनेश्वर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 को, 02816 आनंद विहार- पुरी स्पेशल 24 और 26 को रद्द रहेगी। 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 25 को, 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 24 को रद्द रहेगी। 02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 25 को रद्द रहेगी। 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 को रद्द रहेगी। 02815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगी।
इसी तरह भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अप में 26 को और डाउन में 25 मई को रद्द रहेगी। 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 26 को, 02876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द रहेगी।
02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 26 को, मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 24 को, एर्णाकुलम-पटना स्पेशल 24 एवं 25 को, पटना-एर्णाकुलम 27 एवं 28 मई को रद्द रहेगी। वहीं पुरी-जय नगर स्पेशल ट्रेन अप में 27 को डाउन में 29 को तथा पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
24 के बाद तूफान यास आने के आसार, पूर्वांचल में फिर बदलेगा मौसम
अरब सागर में आए तूफान ताउते के प्रभाव से उत्तर भारत मे बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह हल्की बदरी के बाद मौसम सामान्य हो गया। मौसम में आए इस बदलाव बाद शनिवार को धूप निकला जिससे तापमान में बढोतरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 24 मई तक बंगाल की खाड़ी से एक नए तूफान यास के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जो पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा को प्रभावित करेंगे।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि मई में बारिश होना समुद्री तूफानों के प्रभाव की देन है। अभी कुछ दिन मौसम सामान्य रहेगा। बताया कि बंगाल की खाड़ी में भी हलचल हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि वो भी 24 मई तक तूफान का रूप ले सकती है।
ऐसे में 25 से मौसम में दोबारा से बदलाव के आसार देखने को मिल सकते हैं। वहीं, बीएचयू के भू-भौतिकीय विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव भाटला का कहना है कि आने वाले 25 मई तक बंगाल की खाड़ी से समुद्री तूफान यास के आने के आसार हैं। जो ओडिसा के तटीय इलाकों को टच करेगा। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी प्रभावित करेगा।