शनिवार और रविवार को होने वाली जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस भर्ती की ऑफ़लाइन परीक्षा पर एसटीएफ की नजर रहेगी। परीक्षा दो पालियों में होनी है। सॉल्वर गैंग पर नजर रखने और उनकी धर पकड़ के लिए एसटीएफ की टीमें लगाई गई हैं। हाल ही में दिल्ली में पकड़े गए सॉल्वर गैंग पर भी यूपी की जांच एजेंसियां काम कर रही हैं। गौरतलब है कि जेल वार्डर के 3638 पद, फायरमैन के 2085 पद और घुड़सवार पुलिस के 102 पद पर परीक्षा होगी।
10 जिलों में बनाये गए 335 सेंटर
प्रदेश के 10 जिलों में आफ लाइन परीक्षा के लिए 335 सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर इंस्पेक्टर रैंक का कम से एक अधिकारी मौजूद होगा। सबसे अधिक 72 सेंटर लखनऊ में बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 65, वाराणसी में 58 और कानपुर में 56 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं गोरखपुर में 35, आगरा में 30, बरेली में आठ, गाजियाबाद में पांच, मेरठ और गौतमबुद्धनगर में 3-3 सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी रहेगी। हर परीक्षा केंद्र पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाने, सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखने, एक कक्ष में 24 से अधिक अभ्यर्थियों के न होने, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।