किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने वाले सपा नेताओं व पूर्व में मंत्री रहे नेताओं को अयोध्या में नजरबंद कर दिया

 


कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए जिद पर अड़े किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने वाले सपा नेताओं व पूर्व में मंत्री रहे नेताओं को अयोध्या में नजरबंद कर दिया गया।


इसके तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह व जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव को नजरबंद कर दिया गया है। सभी के आवास पर पुलिस लगाई गई है।

बता दें कि किसानों के समर्थन में सपा ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन की घोषणा की थी।

यूपी में भाजपा आज से किसानों को बताएगी कृषि कानूनों के फायदे

लखनऊ। किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार सोमवार से किसानों को तीनों कृषि कानूनों के फायदे बताएगी। इसके लिए भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री किसान सम्मेलनों के माध्यम से अपनी बात पहुंचाएंगे। शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह अयोध्या और बस्ती से करेंगे।


प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि मंगलवार को वाराणसी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, गोंडा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुरादाबाद में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, प्रतापगढ़ में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अमेठी में सम्मेलन को संबोधित करेंगे।