स्मार्ट सिटी मिशन से छूटे प्रदेश के सात नगर निगम वाले शहरों में ट्रैफिक सिस्टम को किया जाएगा दुरुस्त

 


स्मार्ट सिटी मिशन से छूटे प्रदेश के सात नगर निगम वाले शहरों में ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। पहले चरण में अयोध्या व गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। अयोध्या में आवारा पशुओं की संख्या नियंत्रित करने के लिए पशु जन्म नियंत्रण की योजना भी चलाई जाएगी।


आवारा पशुओं को एंटी रैबीज वैक्सीन भी लगाई जाएगी। प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार की अध्यक्षता में उप्र स्थानीय निकाय निदेशालय में हुई राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक में ये फैसले किए गए। प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन से वंचित 7 नगर निगम वाले शहरों को भी स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है।

इसके तहत ही इन शहरों में भी सभी योजनाएं जल्द से जल्द पूरी की जाएंगी, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके।