लखनऊ के अशोक मार्ग पर गोमती के ऊपर संकल्प वाटिया फ्लाईओवर पर शुक्रवार तड़के ओवरलोड ट्रक पलट गया। मौरंग भरे ट्रक के दबाव से एप्रोच स्लैब टूट गई। ऐसे में विधानसभा की ओर से आने वाले भारी ट्रैफिक को रोक दिया गया है। पीडब्ल्यूडी दिन-रात काम कर तीन दिन में एप्रोच स्लैब नए सिरे से बनाकर ट्रैफिक शुरू करेगा।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा की तरफ से मौरंग लदा ओवरलोड ट्रक संतुलन बिगड़ने से पलट गया। कई टन के बराबर दबाव पड़ने से एप्रोच स्लैब टूट गई। 20 साल से अधिक पुराने पुल की एप्रोच स्लैब भी उसी समय की है। अब इसे पूरा बदला जा रहा है।
पुल को नुकसान की सूचना पर सेतु निगम एमडी अरविंद श्रीवास्तव और पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रांतीय खंड अरविंद कुमार पहुंचे। सेतु निगम के अधिकारियों ने जांच में पाया कि पुल का नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने देर शाम काम शुरू कर दिया।
अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह तक ट्रैफिक दोबारा बहाल कर दिया जाएगा। उधर, ट्रक पलटने की सूचना पर पीडब्लयूडी, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच मालिक क्रेन से हटाकर ट्रक ले गया। देर रात तक उसका पता नहीं किया जा सका।
छोटे वाहन गुजर सकेंगे
डीसीपी यातायात ख्याति गर्ग ने फ्लाईओवर से बडे़ वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। छोटे वाहनों के लिए एक लेन सुरक्षित रखी गई है। वहीं, बसें व अन्य चार पहिया वाहन सिकंदरबाग चौराहे से वाईएमसीए चौराहा होकर 1090 चौराहे से होकर जा सकेंगे।
महानगर की तरफ जाने के लिए समता मूलक चौराहे से नए कुकरैल फ्लाईओवर का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं, सिकंदरबाग से बाएं सहरागंज, चिरैया झील, मोती महल, क्लार्क अवध, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतू, होकर वाहन जा सकेंगे।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share