नवाबों के शहर लखनऊ के रॉक स्टार सुनील रॉकी
हिन्दी फिल्म"कोरोना लॉकडाउन" मे मेन लीड रोल में नजर आयेंगे.
हिंदी बॉलीवुड फिल्म कोरोना लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सुनील रॉकी
कोरेोना वॉरियर्स के रोल में एवं अश्वनी जायसवाल पत्रकार के रोल में नजर आएंगे
.. . ...
भव्य फिल्मस़़ प्रोडक्शन मुंबई लखनऊ के बैनर तले शुरू होने जा रही हिंदी बॉलीवुड फिल्म कोरोना लॉकडाउन (कोविड-19 पर आधारित )
हिंदी फिल्म का शानदार आगाज मुहूर्त दिनांक 17 दिसंबर 2020 को पीवीआर सिनेमा फिनिक्स मॉल आलमबाग कानपुर रोड लखनऊ में होगा
जिसमें फिल्म का मुहूर्त शॉट फिल्माया जाएगा
एवं फ़िल्म का पोस्टर लॉन्चिंग सॉन्ग प्रमोशन एवं फिल्म करुणा लॉक डाउन का टीजर लॉन्च किया जाएगा
हिंदी बॉलीवुड फिल्म क़े लॉकडाउन में मुख्य भूमिका में लखनऊ शहर के रॉक स्टार सुनील रॉकी जी की कई फिल्में आक्रोश, बंधन,मस्त,परदेसी बाबू और एवं और एक देवदास, रिटर्न माय लास्ट कंट्री, दोस्ती जिंदाबाद,संताप,लखनवी,़इश्क, टुडे कवरेज, प्रस्थानम, तहजीब जीने की, रैगिंग, वेब सीरीज 84,
" मैया का भजन एवं मैया का खुला दरबार ,आदि!
लखनऊ के रॉक स्टार कई फिल्मो सीरियल में काम करने के बाद
भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म कोरोना लॉकडाउन लखनऊ में मुख्य भूमिका में सुनील रॉकी (मेन लीड रोल में) ,डॉली गुप्ता,(लीड रोल मे्)
विशाल सम्राट (विलेन की भूमिका में)
रोशनी मिश्रा, डॉक्टर अनिल रस्तोगी, (चीफ मिनिस्टर की भूमिका में )
के के गोस्वामी, डॉ दिनेश शर्मा, खुशबू सिंह,निशा सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश त्रिवेदी ,राजीव कुमार,सक्सेना,संजय मिश्रा, योगेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष कपूर, आलोक राजा, अश्वनी जयसवाल,अनु गुप्ता,भव्य रजत सिंह,स्वाती यादव,कासिम अब्बास,सचिन दुबे,एल एन गौतम ,सीमा प्रजापति, राकेश नाग ,हरजीत सिंह,शक्ति मिश्रा,आर सी पाठक,शैलजा पांडे,शीला देवी, मोहम्मद सलाउद्दीन, नियाज अहमद, लव कुश यादव राकेश शर्मा,अनीश खान,योगेंद्र श्रीवास्तव,सविता चौधरी,पवन, आदि
इस फिल्म में नवाबों के शहर लखनऊ के ही बॉलीवुड एक्टर डॉक्टर अनिल रस्तोगी जी फिल्म (आश्रम, इश्कजादे, मुल्क,बाटला हाउस,रेड, वेव सीरीज-चौरासी फेम मे)
चीफ मिनिस्टर की भूमिका में नजर आएंगे इस फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका में ऐश्वर्य श्री, रूद्र पांडे,संचिता बनर्जी, कार्तिकेय पटेल, अंशिका त्यागी,बानी चावला, आदि अभिनय करते नजर आएंगे
इस फिल्म की स्टोरी बॉलीवुड फिल्म एक्टर /राइटर / प्रोडूसर /सुनील रॉकी ने लिखी है
और सहायक लेखक ऩ़काशीम अब्बास एवं इस फिल्म के डायलॉग सुनील रॉकी / प्रदीप कुमार शुक्ला ने लिखे हैं फिल्म का संगीत निर्देशक विक्की सिंह एवं कन्हैया ने दिया है.. फिल्म की कोरियोग्राफी फेमस बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर सुनील मोटवानी जी एवं लखनऊ के कोरियोग्राफर रोहित भारती जी कोरोग्राफी करते नजर आएंगे फिल्म का निर्देशन - सुनील रॉकी एवं सहायक निर्देशक पर राजू धीमान एवं शांतनु गौतम नजर आएंगें
इस फिल्म का मुहूर्त //पोस्टर लॉन्चिंग -17 दिसंबर 2020 को पी.वी.आर , सिनेमा ,फिनिक्स मॉल ,आलमबाग, कानपुर रोड, लखनऊ में होगा
कोरोना लॉकडाउन
फिल्म की शूटिंग लखनऊ, बाराबंकी ,कानपुर ,फतेहपुर, बनारस ,गोरखपुर ,बिहार, रोहतक, हैदराबाद, आगरा ,ग्वालियर ,दिल्ली जयपुर मुंबई आदि की विभिन्न लोकेशन में की जाएगी
इस फिल्म में 8 गाने भी है
यह फिल्म मार्च 2021 होली के पहले रिलीज होगी