सड़क-सुरक्षा सप्ताह" के अवसर पर चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

 



सड़क-सुरक्षा सप्ताह" के  अवसर पर चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। 

  अपराधनामा/ उन्नाव

राजकीय  इण्टर कॉलेज चमरौली उन्नाव में तनमय इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्प्यूटर एजुकेशन लखनऊ ने सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित "सड़क-सुरक्षा" जागरूकता अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य  अरविन्द कुमार कुरील द्वारा फीता काट  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों  ने भाग लिया एवं चित्रकला के माध्यम से "सड़क-सुरक्षा" के नियमों को प्रस्तुत के साथ-साथ प्रतिभागियों ने चित्र बनाकर जगरूकता पर जोर दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा कला सामग्री व मास्क वितरित किया गया एवं कोविड-19 के नियमो का पालन सोशल डिस्टेंसिंग, विद्यार्थियों के हाथो को सैनिटाइस,थर्मल स्कैनिंग किया गया।

     कार्यक्रम में संस्था के सचिव नरेंद्र कुमार,राजेंद्र कुमार निगम,सलमान हैदर रिज़वी,रामगोपल सिंह, प्रीती पाल,जागृति गुप्ता,सुरेंद्र कुमार,अमन यादव तथा राजकीय इण्टर कॉलेज चमरौली उन्नाव के समस्त स्टाफ सहयोगी रूप में  कमलेश कुमार,अर्जुन पटेल, कुशल कन्नौजिया,संगम लाल,कु.सीमा सिंह, श्याम लाल, शिवनाथ पाल,राम प्रकाश शुक्ल,भीखा लाल,अभय नन्दिनी,पदम नाथ त्रिवेदी, मनोज कुमार अवस्थी आदि मौजूद रहें।