तुलसिका सेवा संस्था ने असहाय व गरीबों में किया गर्म कपड़ों का वितरण



राजधानी लखनऊ में सोमवार राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम के पास में बढ़ती ठंड को मद्दे नजर रखते हुए और बस्तियों में किया गया स्वेटर और मास्क वितरण तुलसिका सेवा संस्थान की अध्यक्ष ने अपनी बेटी जिसके नाम पर संस्था का नाम तुलसिका रखा है उनके जन्मदिन के अवसर पर अध्यक्ष सोनी शर्मा ने झुग्गी झोपड़ियों में राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम के पास असहाय व गरीबों में किया गर्म कपड़ों का वितरण और बच्चों को दिया स्वेटर व मास्क इस मौके पर अध्यक्ष सोनी शर्मा ने बताया कि बढ़ती ठंड में गरीबों की हर संभव मदद करनी चाहिए हमारी संस्था भी उसी कार्य की ओर अग्रसर है और सरिता लगातार महिला उत्पीड़न महिलाओं के शोषण पर कार्य कर रही है ।