यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कंपनी 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी और करीब 5000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।


 इंग्लैंड की कंपनी एबी मौरी बुंदेलखंड में 400 करोड़ की लागत से खमीर प्लांट की स्थापना करेगी। यूपीसीडा ने कंपनी को 68 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया है। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कंपनी 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी और करीब 5000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।


चित्रकूट के बरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी को भूमि आवंटित की गई है।  माहेश्वरी ने बताया कि कंपनी ने निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। कंपनी को 15 दिन में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। यूपी खमीर उत्पादन का बड़ा केंद्र बनेगा और कंपनी यहां की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के बाद निर्यात भी करेगी।