उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर, फायरमैन और आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है।
आंसर की को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जो 29 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।
भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थियों को अगर किसी प्रश्न को लेकर कोई आपत्ति है तो उसे आनलाइन दर्ज कराया जा सकता है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, आवेदन नंबर व जन्म तिथि की सहायता से लॉग इन करना होगा।
एक अभ्यर्थी केवल एक बार ही अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। आनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
आंसर की देखने के लिए लॉग इन करें http://uppbpb.gov.in