24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश दिवस पर राजधानी लखनऊ के साथ नोएडा में भी प्रदेश के स्थापना दिवस मनाया जाएगा


 24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश दिवस पर राजधानी लखनऊ के साथ नोएडा में भी प्रदेश के स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यूपी दिवस पर एमएसएमई और ओडीओपी के 5000 प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किए जाएंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन क रते हुए यूपी दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को लोक भवन में यूपी दिवस की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मेरठ के मंडलायुक्त को जल्द कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि 24 से 26 जनवरी 2021 तक लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम  में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस बार लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एवं नोएडा में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। लखनऊ के लिए मंडलायुक्त लखनऊ एवं नोएडा के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण को आयोजन समिति का उपाध्यक्ष नामित किया गया है।


पांच हजार लाभार्थियों को टूल किट वितरित किए जाएंगे

यूपी दिवस के अवसर पर एमएसएमई और ओडीओपी के तहत 5000 प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किए जाएंगे। हस्तशिल्प एवं निर्यात पुरस्कार, ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी, हुनर हाट का आयोजन भी किया जाएगा। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से प्रदर्शनी, सोलर चरखा, पत्तल मेकिंग मशीन व कुम्हारी चाक वितरण, विशिष्ट इकाइयों को पुरस्कार दिए जाएंगे।   खादी वस्त्रों पर आधारित फैशन शो का आयोजन किया जाएगा।


संस्कृति विभाग की ओर से रामायण पर आधारित बेले, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग की ओर से उत्कृष्ट महिला स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से निबंध, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बैठक में एसीएस नवनीत सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।