राजधानी के एंट्री प्वॉइंट पर अब गैर राज्यों से आने वाले लोगों की होगी जांच

निगोहां और इटौंजा टोल प्लाजा पर होगा एंटीजेन टेस्ट


राजधानी के एंट्री प्वॉइंट पर अब गैर राज्यों से आने वाले लोगों की एंटीजेन जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग निगोहां और सीतापुर रोड स्थित इटौंजा टोल प्लाजा पर जल्द जांच शुरू कराएगा। अफसरों का कहना है कि संक्रमित मिलने पर संबंधित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
जिला कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के प्रभारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, गैर राज्यों के नंबर वाले वाहनों को टोल पार करते ही रोककर एंटीजेन जांच की जाएगी। इसके लिए संबंधित सीएचसी की आरआरटी टीम की ड्यूटी लगाई गई है। पॉजिटिव आने पर यदि मरीज का घर लखनऊ में होगा तो उसे होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। अगर घर यहां नहीं है तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। मालूम हो कि अभी तक सिर्फ आगरा एक्सप्रेस-वे टोल पर जांच हो रही थी।
ये सवाल भी उठ रहे
टोल प्लाजा पर कोरोना जांच की योजना पर सवाल उठ रहे हैं। इसका कारण है कि टोल से वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं, ऐसे में इन्हें कैसे रोका जाएगा। इसके अलावा गैर राज्य के किसी व्यक्ति ने अगर यूपी के नंबर का वाहन बुक कराया हो तो वह बिना जांच कराए ही निकल जाएगा।