मएलसी चुनाव के मद्देनजर लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने 3 दिसंबर तक बंदी


एमएलसी चुनाव के मद्देनजर लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने दो दिन शराब बिक्री प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। 29 नवंबर की शाम शाम 5 बजे से एक दिसंबर को मतदान होने तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा काउंटिंग के दिन 3 दिसंबर को भी बंदी रहेगी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की 11 सीटों पर एक दिसम्बर को मतदान हो रहा है। 29  की शाम से शराब, बीयर की दुकानें, भांग की दुकानें बंद रहेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार उन्नाव, कानपुर नगर व कानपुर देहात में यह लागू नहीं होगा।