प्रदेश के 755 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) का परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित होगा। एसईई का आयोजन 20 सितंबर को देश भर के 206 केंद्रों पर किया गया था। जिसमें लगभग 1.20 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इसके साथ ही 17-18 अक्टूबर से प्रवेश काउंसलिंग भी शुरू करने की तैयारी है। जिसका विस्तृत कार्यक्रम भी परिणाम के बाद जारी कर दिया जाएगा। एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि 15 अक्टूबर को दोपहर में एसईई का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द जारी किया जाएगा।