सरकार ने रिटायर्ड डॉक्टरों को दोबारा नौकरी का मौका


सरकार ने रिटायर्ड डॉक्टरों को दोबारा नौकरी का मौका दिया है। सेवानिवृत्त विशेषज्ञ और एमबीबीएस चिकित्सक 65 साल की उम्र तक दोबारा सरकारी अस्पतालों में सेवाएं दे सकेंगे। दोबारा तैनाती में उन्हें प्रशासनिक पद नहीं दिए जाएंगे।  स्वास्थ्य महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक चिकित्सक https://reappointmentportal.tsuprogram.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेषज्ञ और एमबीबीएस चिकित्सकों के एक-एक हजार निसंवर्गीय पद सृजित किए गए थे। इसका उद्देश्य डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए रिटायर्ड चिकित्सकों को सरकारी सेवाओं से फिर जोड़ने का है। वर्ष 2014 से लगातार सरकारी डॉक्टरों को हर साल दोबारा सेवा से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है। इसमें पहले से चुने गए डॉक्टरों को फिर से सेवा विस्तार और नए सेवानिवृत्ति डॉक्टरों को दोबारा तैनाती के लिए आवदेन मांगे गए हैं।