समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को दाखिल किया नामांकन


समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया।


रामगोपाल यादव 14 करोड़ 19 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। जिसमें से चल संपत्ति 2 करोड़ 9 लाख 42 हजार 611 रुपये व अचल संपत्ति 12 करोड़ 10 लाख रुपये है।
इसके अलावा वह हथियारों के भी शौकीन हैं। उनके पास कार्बाईन, रायफल और एक रिवॉल्वर है। ये जानकारी उन्होंने नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे में दी है।
रामगोपाल यादव राजनेता बनने से पहले एक शिक्षक थे। वह सपा के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे।


बता दें कि यूपी में 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। विधायकों की क्षमता के आधार पर समाजवादी पार्टी अपने एक सदस्य को राज्यसभा भेज सकती है। इसलिए रामगोपाल यादव का चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है।
छह साल में पौने चार करोड़ बढ़ी संपत्ति
राम गोपाल की संपत्ति छह साल में करीब पौने चार करोड़ का इजाफा हुआ है। 2014 में उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ 49 लाख 3 हजार 998 रुपये थी।


राम गोपाल यादव के पास दो कार और तीन विदेशी ब्रांड के असलहे हैं। उनके पास 1 लाख 30 हजार रुपये नकद है जबकि बेटे अक्षय यादव को उन्होंने 26 लाख 50 हजार रुपये उधार दे रखे हैं।


दो चावल मिल को भी रामगोपाल ने करीब 19 लाख रुपये उधार दे रखे है। उनके पास 30 लाख रुपये कीमत के 610 ग्राम सोने के आभूषण है। इसके साथ ही रामगोपाल पर 89 लाख 16 हजार रुपये का कर्ज भी है।