सहायक शिक्षक भर्ती 2019 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के बाद शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरण

अमेठी। सहायक शिक्षक भर्ती 2019 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के बाद शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हुआ। कलेक्ट्रेट के साथ अन्य तहसीलों में मुख्यमंत्री के संवाद प्रसारण के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए पूरे मनोयोग व ईमानदारी से शिक्षण कार्य करते हुए बच्चों का भविष्य संवारने की अपील की गई।


परिषदीय स्कूलों में रिक्त सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए 2019 में आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण 31,277 अभ्यर्थियों में से जिले को 281 शिक्षक मिले थे। बुधवार व बृहस्पतिवार को काउंसिलिंग के साथ मूल प्रपत्र जमा करने वाले 267 शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र बांटा गया।
बेसिक शिक्षा विभाग ने कोविड-19 संक्रमण प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना व तिलोई तहसील में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कराने का कार्यक्रम कराया।


एक साथ आयोजित कार्यक्रम में गौरीगंज में प्रभारी मंत्री मोहिसन रजा ने एनआईसी में पांच व कलेक्ट्रेट सभागार में 67, अमेठी में विधायक प्रतिनिधि उमाकांत सिंह ने 68, जगदीशपुर ब्लॉक सभागार में राज्यमंत्री व जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने 59 तथा तिलोई में विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने 68 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुनने के बाद नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
नियुक्ति पत्र वितरण के बाद जनप्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए देश के भविष्य की प्राथमिक व बेहतर शिक्षा सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी देते हुए पूरे मनोयोग व ईमानदारी से शिक्षण कार्य करने की अपील की।
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए। गौरीगंज में डीएम अरुण कुमार, एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर व बीएसए विनोद कुमार मिश्र तो सभी अन्य तहसीलों में एसडीएम व सीओ के साथ नोडल अधिकारी मौजूद रहे।