प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश


बरेली की एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर युवक शाहजहांपुर ले आया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को शादी करने के बहाने सीतापुर ले आया।


सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो दोनों आरोपी भाग निकले। बुरी तरह झुलसी युवती को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बरेली जिले के कंचनपुर निवासी युवती की शादी हो गई थी। उसका पति उम्र में काफी बड़ा था। इस बीच युवती का प्रेम संबंध पड़ोस के ही शाहजहांपुर निवासी प्रकाश सिंह से हो गया।
प्रकाश सिंह उसे लेकर शाहजहांपुर स्थित अपने घर में रहने लगा लेकिन उसने शादी नहीं की थी। लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो प्रकाश अपने दोस्त कौशल सिंह के साथ युवती को बाइक से लेकर कपड़े दिलाने व शादी करने के बहाने सीतापुर ले आया।
शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर दोनों आरोपी भाग निकले
यहां पिसावां थाना क्षेत्र में देवकली गांव के पास युवती के ऊपर दोनों आरोपियों ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। लड़की के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर दोनों आरोपी भाग निकले।


घटना के बाद पीड़िता को सीएचसी पिसावां में भर्ती कराया गया है। वहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर बरेली और शाहजहांपुर भेजी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।