पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने गोमती नदी मेंलगाया छलांग


राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित पक्का पुल से रविवार रात को प्रेम उर्फ राहुल कन्नौजिया ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। उसे कूदता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला।


प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अमरनाथ वर्मा के मुताबिक फैजुल्लागंज निवासी प्रेम उर्फ राहुल रात में पक्का पुल पर पहुंचा था। सड़क पर बाइक खड़ी की। वह पुल की रेलिंग के करीब पहुंचा। चप्पल उतारी और कुछ देर नदी में देखता रहा।  
फिर नदी में छलांग लगा दी। उसे नदी में कूदता राहगीरों ने देखा। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। प्रेम के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रेम से विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई। वह घर वापस आने को तैयार नहीं थी। जिसके कारण उसने खुदकुशी का प्रयास किया।