ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एस्टीमेट की धनराशि जमा होने के एक माह में नलकूपों को चालू कराने के दिए निर्देश


किसानों को नलकूप कनेक्शन मिलने में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एस्टीमेट की धनराशि जमा होने के एक माह में नलकूपों को चालू कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि औपचारिकता पूरी होने के बाद उपभोक्ता को जल्द और आसानी से कनेक्शन मिले।


ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर झटपट कनेक्शन, निवेश मित्र पोर्टल तथा निजी नलकूपों के कनेक्शन जारी करने के काम में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ये योजनाएं शुरू की गई हैं इसलिए काम समयबद्ध ढंग से होना चाहिए। उन्होंने निजी नलकूपों के ऊर्जीकरण एवं निवेश मित्र पोर्टल के लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी तरह के उत्पीड़न या लापरवाही की शिकायत मिलती है तो दोषी अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कृषि कनेक्शनों में विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने पावर कार्पोरेशन के एमडी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा
ऊर्जा मंत्री ने बिजली कंपनियों के कामकाज की समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग के साथ-साथ उपभोक्ताओं को समय से सही बिल भेजने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर101 आवेदन लंबित हैं जबकि  झटपट पोर्टल पर 5445 आवेदन लंबित है। इसी तरह निजी नलकूप पोर्टल पर 5029 आवेदन लंबित हैं। पावर कार्पोरेशन के एमडी एम. देवराज ने ऊर्जा मंत्री के निर्देशों का हवाला देते हुए सभी बिजली कंपनियों के एमडी के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने को कहा है।