गौरीगंज (अमेठी)। कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर 22 मार्च से बंद नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार से शुरू होगा। ट्रेन का संचालन बहाल होने से पुरी से नई दिल्ली के साथ बीच के रेलवे स्टेशन की यात्रा करने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। यात्रियों की परेशानी देखते हुए रेल विभाग ने 13 सितंबर को स्पेशल ट्रेन सतजल एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने के बाद शुक्रवार से नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया है।
कोविड काल से पूर्व लखनऊ-वाराणसी/लखनऊ-प्रयागराज (वाया प्रतापगढ़) रेल ट्रैक पर कुल 29 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन होता था। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी ट्रेनों का संचालन 22 मार्च से बंद कर दिया गया था। बीच में लॉकडाउन की वजह से कुछ स्पेशल ट्रेनें तो चलाई गईं लेकिन नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन बहाल नहीं किया गया। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी रेलवे यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं कर रहा था।
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने 13 सितंबर से लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर एक नियमित नई ट्रेन सतजल एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया था। ट्रैक पर मात्र एक ट्रेन से लोगों की परेशानी दूर नहीं होने पर विभाग ने 208 दिन बाद पुरी से नई दिल्ली को जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस संचालित करने का निर्देश जारी किया है।
शुक्रवार से ट्रैक पर नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के बाद पुरी से नई दिल्ली के साथ ट्रैक के अन्य स्टेशनों की यात्रा करने वालों को आरक्षित टिकट पर यात्रा की सुविधा मिलेगी। संचालन विभाग का निर्देश मिलने के बाद विभाग आरक्षण के साथ अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है। गौरीगंज स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार से नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने की पुष्टि की है।