नवरात्र में प्रदेश वासियों को मंगलवार को एक नए कैंसर संस्थान की मिली सौगात


नवरात्र में प्रदेश वासियों को मंगलवार को एक नए कैंसर संस्थान की सौगात मिली। यह आधुनिक कैंसर संस्थान मुंबई के प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल सेंटर की तर्ज पर टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित किया गया है।


रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तकनीक से सीजी सिटी सुल्तानपुर रोड पर स्थापित इस कैंसर इंस्टीट्यूट के सर्जिकल आंकोलॉजी, रेडिएशन आंकोलॉजी व अन्त:रोगी सेवाओं का शुभारंभ किया। इसके साथ ही ओपीडी ब्लॉक की शुरुआत और आवासीय परिसर का शिलान्यास भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कोविड काल का सबसे बड़ा सबक चिकित्सकीय सुविधाओं की बेहतरी है। टाटा ट्रस्ट के सहयोग से लखनऊ में स्थापित यह कैंसर संस्थान पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी सुविधा देने वाला होगा। शुरुआत में कैंसर हॉस्पिटल की क्षमता 54 बेड की है। इसे जल्द ही 750 बेड का किया जाएगा।
अगले चरण में इसे 1250 बेड की क्षमता तक ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इससे पहले काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से कैंसर हॉस्पिटल की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जैसे प्रयासों ने उच्च गुणवत्तापरक मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के संकल्प को सिद्ध करने में सहायता दी है।