मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में निरंतर कमी आ रही है। इसके बावजूद सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस की व्यवस्था को लगातार प्रभावी बनाए रखने के भी निर्देश दिए। वे सोमवार को अपने आवास पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित प्रशिक्षण निरंतर संचालित किए जाएं ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध रहें।
टेस्टिंग की कार्यवाही पूरी क्षमता से संचालित की जाए। जांच में एक तिहाई आरटीपीसीआर और दो तिहाई रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था को बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रभावी उपचार के लिए वर्चुअल आईसीयू की व्यवस्था को कार्यशील रखा जाए। इसमें सभी मेडिकल कॉलेजों को एसजीपीजीआई लखनऊ से तथा अन्य चिकित्सालयों को केजीएमयू से जोड़कर रखा जाए। उन्होंने रिकवरी दर को लगातार बेहतर बनाने एवं सीएफआर दर को न्यूनतम करने के लिए समुचित उपाय करने के भी निर्देश दिए।