बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विपक्ष पर जातीय दंगा भड़काने का आरोप लगाने पर पलटवार किया है। उन्होंने मंगलवार सुबह एक के बाद एक, दो ट्वीट किए।
उन्होंने कहा कि हाथरस कांड की आड़ में विपक्ष पर दंगा भड़काने की साजिश का लगाया गया आरोप सही है या चुनावी चाल है यह तो वक्त ही बताएगा पर इस समय सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर ध्यान केंद्रित करे तो बेहतर रहेगा।
अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि हाथरस कांड को लेकर पीड़ित परिवार के साथ जिस प्रकार का अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष और आक्रोश है। सरकार अब भी गलती सुधारे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो नहीं तो जघन्य अपराधों को रोक पाना मुश्किल होगा।