कोरोना योद्धाओं का सम्मान 


 
अपराधनामा संवाददाता
लखनऊ। समाज सेवा में संलग्न "कर्मभूमि दिव्य सेवा संस्थान" की अध्यक्षा कुसुम वर्मा के द्वारा गोमतीनगर जनकल्याण समिति के सचिव रूप कुमार शर्मा के जन्मदिन की बधाई दी तथा उनके द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बी.एन. सिंह, महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल, सचिव रूप कुमार शर्मा, संकट मोचन जनकल्याण समिति के अध्यक्ष  के.के. मौर्य को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। "कर्मभूमि दिव्य सेवा संस्थान" की उपाध्यक्ष सुशीला गुप्ता, सचिव रश्मि बाजपेई व उप सचिव अंजली साहू ने कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली  नीलम मिश्रा, निर्मला सिंह, बीना सिंह, प्राची त्रिपाठी, शोभना सिंह, नन्दिनी मिश्रा, विशेष मिश्रा, रवि सिंह तोमर, लवलेश को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती कुसुम वर्मा ने समाज के लोगों को समाज सेवा का संकल्प लेने की अपील की तथा बताया कि उनकी संस्था सदैव समाज के सभी वर्गों विशेष कर महिलाओं व पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर है।