केजीएमयू में 19 से ओपीडी शुरू होगी

लखनऊ। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही देखे जाएंगे मरीज
केजीएमयू में 19 अक्तूबर से ओपीडी शुरू हो रही है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को न्यू ओपीडी और ओल्ड ओपीडी भवन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। अधिकारियों की टीम ने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रथम चरण में एक दिन में 50 मरीज देखे जाएंगे, जिसमें 20 नए व 30 फॉलोअप के होंगे।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि ओपीडी सेवा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। ओपीडी का समय सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक रहेगा। मरीजों को कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट व पहचान पत्र साथ लाना होगा। जिनके पास रिपोर्ट नहीं होगी, उन्हें स्क्रीनिंग काउंटर पर जाना होगा।
यहां जाकर कराएं पंजीकरण
केजीएमयू में आने से पहले मरीज को वेबसाइट WWW.ORS.GOV.IN पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। इसी तरह फोन नंबर 0522-2258880 पर कॉल करके भी पंजीयन कराया जा सकता है।