हाथरस में कथित दुष्कर्म का मामला देश भर में सुर्खियों में बना हुआ है। कभी आरोपी पक्ष के समर्थन में कई गांवों की महापंचायत हो रही है, तो कभी विपक्षी दलों के नेता मृतका के परिजनों से मिलकर प्रदेश सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
इसी बीच बुधवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने आरोपी पक्ष के परिजनों से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि घटना की सत्यता के लिए नार्को टेस्ट होना बेहद जरूरी है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।