अमेठी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 76वें जन्मदिवस पर पिछले 20 अगस्त को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के 150 विजेता प्रतिभागी रविवार को पुरस्कृत किए गए। शहर स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे मेधावियों को लैपटॉप, टैबलेट व मोबाइल तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिया गया।
कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा में कांग्रेस की विचारधारा व देश से जुड़े सवाल पूछे गए थे। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों से कुल 150 छात्र-छात्राओं को विजेता घोषित किया गया था।
रविवार को शहर स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता तरुण राज मिश्र को लैपटॉप, भावेश कुमार को टैबलेट व रोहित कुमार मौर्य को मोबाइल के साथ प्रमाण पत्र तो अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिया गया। पुरस्कार वितरण एमएलसी दीपक सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, हाजी मो. सुल्तान, जिला प्रवक्ता डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने राजीव गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।