बोनस भुगतान का एलान नहीं हुआ तो 22 से एआईआरएफ के बैनर तले रेल का चक्का जाम


रेलकर्मियों ने घोषणा की है कि 20 अक्तूबर तक अगर बोनस भुगतान का एलान नहीं हुआ तो 22 से एआईआरएफ के बैनर तले रेल का चक्का जाम किया जाएगा। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) की स्टैंडिंग कमेटी की रविवार को हुई बैठक में यह लिया गया। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक एआईआरएफ के कार्यकारी अध्यक्ष एन कनैया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के प्रति रोष जताया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने बोनस देने का प्रस्ताव की फाइल वित्त मंत्रालय को भेज दी है, लेकिन वित्त मंत्रालय इसे अटकाए है।


बोनस भुगतान आदेश हमेशा दुर्गा पूजा से पहले कर दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार अब तक बोनस भुगतान का आदेश न होने से कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारी अगर 22 अक्तूबर से रेल का चक्का जाम करेंगे तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। निजीकरण का विरोध करते हुए बैठक में यह भी तय किया गया कि देश के 7800 रेलवे स्टेशनों पर ‘रेल बचाओ-देश बचाओ’ समितियों का गठन कर सरकार के फैसले की खिलाफत की जाएगी।