आरएसएम अस्पताल में हो सकेगा सामान्य मरीजों का इलाज
राजधानी के कोविड अस्पतालों को नॉन कोविड में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्रा अस्पताल और एक निजी अस्पताल को नॉन कोविड घोषित कर दिया गया है।
जल्द आरएसएम अस्पताल में सामान्य मरीजों का इलाज शुरू हो सकेगा। वहीं, हज हाउस में भी अब मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे।
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। कई कोविड हॉस्पिटल में गिनती के ही मरीज रह गए हैं। इसके चलते इन्हें नॉन कोविड में बदल दिया गया है।
हज हाउस को भी कोविड हॉस्पिटल की लिस्ट से हटाकर मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया गया है। इन हॉस्पिटल को नॉन कोविड करने से डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स समेत करीब 75 लोगों का स्टाफ फ्री हो गया है।
सीएमओ ने बताया कि लेवल दो के अस्पतालों में ऑक्सीजन के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। लेवल 3 अस्पतालों में भी सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।