मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी को गारमेंटिंग हब बनाने की घोषणा पर अमल प्रारंभ हो गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास क्षेत्र में 55 वस्त्र इकाइयों के लिए 77.15 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है। वस्त्रोद्योग विभाग ने नोेडा एपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के तहत यह कार्य किया है। इससे लगभग 900 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
यह जानकारी प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क लगो जाने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किए गए थे। इसके अंतर्गत वस्त्रोद्योग इकाइयां स्थापित होंगी। 6 विकासकर्ताओं ने आगरा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, चंदौली, झांसी, कानपुर और गोरखपुर में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की जताई। इनमें पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड, रियल इस्टेट डवलपमेंट और ब्रिज टेक्सटाइल ने आगरा में, जेसीएल इंफ्रा लिमिटेड की अगुवाई में ज्वाइंट वेंचर समूह ने मेरठ, चंदौली, झांसी, कानपुर और गोरखपुर में, रैमकी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के अन्य संभावित स्थानों पर और ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने गौतमबुद्ध नगर में टेक्सटाइल पार्क लगाने की इच्छा व्यक्त की है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि इन सभी कंपनियों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को शीघ्र आरएफपी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन विकासकर्ताओं के अलावा अगर कोई अन्य विकासकर्ता आरएफपी प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह ई-टेंडर पोर्टल पर उपलब्ध आरपीएफ डाक्यूमेंट डाउनलोड कर प्रस्तुत कर सकते हैं। जेसीएल इंफ्रा जेवी के पार्टनर फ्राइडे माइक्रवेंचर्स प्राइवेट लिमिटि की ओर से स्थापित किए जाने वाले इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क में लगने वाली वस्त्र इकाइयों से करीब 20 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
300 उद्यमी आगरा में वस्त्रोद्योग इकाई लगाने के लिए तैयार
वस्त्रोद्योग मंत्री ने बताया कि मैन्यूफैक्चर्स एंड ट्रेड ऑर्गनाईजेशन की अगुवाई में आगरा के उद्यमी राज्यमंत्री चौधरी उदयभान से मिले थे। उन्हें बताया कि लगभग 300 उद्यमी आगरा में वस्त्रोद्योग इकाई लगाने के लिए भूमि लेने के इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि आगरा में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क स्थापित कराए जाने के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश के लिए अत्यंत आकर्षक स्थान बन गया है।