संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा सचिवालय के 83 अधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव


देश में कोरोना संक्रमण के बीच 10 दिनों तक चलने के बाद संसद का मानसून सत्र बुधवार को समाप्त हो गया। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा सचिवालय के 83 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।



राज्यसभा सचिवालय की ओर से बताया गया है कि 'गुरुवार को एक बैठक के दौरान, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सूचित किया गया कि सचिवालय के 83 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।'