रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने के चलते साइबर थाने के प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर


कानपुर में रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने और पीड़ितों को चक्कर लगवाने के चलते साइबर थाने के प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह कार्रवाई सोमवार रात आईजी मोहित अग्रवाल ने लगातार मिल रहीं शिकायतों पर औचक निरीक्षण के बाद की।


करीब चार महीने पहले ट्रैफिक लाइन में साइबर थाने की शुरुआत हुई। थाने में प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। अब तक केवल नौ रिपोर्ट दर्ज हुईं और खुलासा एक का भी नहीं हुआ।
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि अक्सर शिकायतें मिलती थीं कि थाने में सुनवाई नहीं होती। कभी साइबर सेल तो कभी संबंधित थाने में केस दर्ज कराने की बात कहकर पीड़ितों को टरका दिया जाता है। इसके चलते इन पर कार्रवाई की गई।
ये हुए लाइन हाजिर
साइबर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र यादव, सिपाही अनिरुद्ध पाल, राजबहादुर सिंह, कुलदीप सिंह, अमित कुमार, रीना, प्रीतम सिंह, शीतला देवी व उपमा चौहान को लाइन हाजिर किया गया है। अब यहां नौ पुलिसकर्मी बचे हैं। आईजी ने बताया कि जल्द ही थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।