आगरा में थाना कमला नगर पुलिस ने सोमवार रात को बृजविहार में (इंडियन प्रीमियर लीग) आईपीएल के मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन सटोरियों को पकड़ लिया। उनसे टेलीविजन, 22 हजार रुपये और छह मोबाइल बरामद हुए हैं। सटोरियों के संपर्क में दिल्ली में बैठे सरगना थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को आईपीएल में मुंबई और बंगलूरू की टीमों के बीच मैच था। इस पर सटोरिये सक्रिय हो गए। कमला नगर के बृज विहार क्षेत्र में एक कोठी में कमरा किराये पर लेकर सट्टा कराया जा रहा था। इसकी सूचना मुखबिर से मिली थी। इस पर पुलिस टीम पहुंच गई। तीन लोगों को सट्टा लगाते हुए पकड़ लिया।
आरोपियों में शरयू धाम, कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी गौरव पाराशर, मीना मार्केट (न्यू आगरा) निवासी शशांक सारस्वत और भूड़ का बाग (कमला नगर) निवासी सौरभ तिवारी हैं। तीनों मोबाइल पर लोगों के फोन आने पर सट्टा लगा रहे थे। टीवी पर मैच देखा जा रहा था। सट्टे की रकम और नाम का उल्लेख एक डायरी में किया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सक्रिय हुए सटोरिये
पुलिस को कई जगह से आईपीएल में सट्टा लगाए जाने की शिकायत मिल रही हैं। इस पर पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है। मलपुरा, शाहगंज, सिकंदरा, एत्माद्दौला, सदर और ताजगंज से शिकायत मिली हैं।