महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का संकट बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को एक दिन में 19,164 नए कोरोना संक्रमित सामने आए और बीते 24 घंटे में 459 मरीजों की मौत हो गई। अब तक राज्य में कुल 12 लाख 82 हजार 963 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित हुए 34,345 लोगों की जान जा चुकी है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में कोरोना वायरस के दो लाख 74 हजार 993 के सक्रिय मरीज हैं। गुरुवार को को 17,184 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। सूबे में अब तक कुल नौ लाख 73 हजार 214 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं।
हालांकि, संक्रमण बढ़ने के साथ ही कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में भी इजाफा हुआ है। राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 75.86 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर 2.68 फीसदी है। फिलहाल, 18 लाख 83 हजार 912 लोग होम क्वारंटीन और 33,412 मरीज संस्थागत क्वारंटीन हैं।
मुंबई में बीते 24 घंटे में 54 लोगों की मौत
मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 2163 नए मरीज सामने आए और बीते 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में अब तक कुल एक लाख 92 हजार 427 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8658 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 27,741 सक्रिय मरीज हैं जिनका उपचार जारी है। वहीं, नागपुर में बीते 24 घंटे में 37 और पुणे में 59 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।