गैंगस्टर और शातिर अपराधियों के खिलाफ जिले में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। पसगवां के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी गैंगस्टर रवि शुक्ला उर्फ गुड्डन की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को मकान समेत जब्त कर लिया है।
इस दौरान जेसीबी से उसके मकान का छज्जा भी ढहा दिया। रवि इस समय जेल में है। एसपी विजय ढुल ने बताया कि सोमवार को एएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की टीम मोहल्ला रामनगर पहुंची।
भारी पुलिस बल और वाहनों को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों में दुबक गए। पुलिस ने गैंगस्टर रवि शुक्ला के मकान पर पहुंची। पुलिस और राजस्व टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित की गई संपत्ति और मकान जब्त कर लिया। जब्त की गई संपत्ति 25 लाख रुपये से अधिक की है।
एसपी ने बताया कि रवि शुक्ला शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ पहले से जिले सहित आसपास के जिलों में भी हत्या, लूट, बलवा, गैगस्टर एक्ट आदि जघन्य अपराधों के करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं।