भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि एमएसपी वृद्धि की घोषणा से किसानों में विपक्षियों का पैदा किया टुटा भ्रम


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) वृद्धि की घोषणा से किसानों में विपक्षियों का पैदा किया भ्रम टूट गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार जताया। साथ ही हरियाणवी लहजे में एक ट्वीट भी किया, जिसमें कहा कि न्यूए चालेंगी मंडी, न्यूए होगी खरीद, न्यूए होगी किसान की बढ़ती।


धनखड़ ने कहा कि रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी कर केंद्र सरकार ने किसान हितैषी होने की अपनी परंपरा को दोहराया है। नए कानूनों पर किसानों को बरगला रहे विरोधी दलों के नेताओं को भी आइना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में उच्चतम बढ़ोतरी की घोषणा मसूर के लिए (300 रुपये प्रति क्विंटल) के साथ-साथ चना, सरसों व अन्य के लिए 225 रुपये प्रति क्विंटल, जौ के लिए 75 रुपये प्रति क्विंटल व गेहूं के लिए 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा की गई है।