मुम्बई। स्वर साहित्य संगम मुम्बई के आयोजकों को हार्दिक बधाई, मुम्बई में दिन प्रतिदिन लगातार 900 एपिसोड रविवार 7 अगस्त 2020 को स्वर साहित्य संगम मुम्बई ने पूरा किया। इस आयोजन का लगातार प्रतिदिन सायंकाल समय के आयोजक अधिवक्ता श्री राजीव मिश्र व सुश्री आरती सैया जी व उनके सहयोगियों द्वारा निशुल्क काव्य संगोष्ठी, विविधि संगीत, कजरी एवं साहित्य चर्चा, भारतीय सुधी जनमानस का उनके इस कठिन समय मे उन सभी का मनोरंजन कराया उसके लिए हम सभी आपके अभारी है। पी.पी.पाण्डेय सम्पादक ज्ञान सरोवर, रवि मौर्या वरिष्ठ अपराध संवाददाता अपराधनामा, श्रीमती गीता राना सम्पादक निधि मीडिया, श्रीमती निरजा अशोक शर्मा, श्रीमती रानी आर्या जी, श्रीमती रेखा भरद्वाज, डॉक्टर बाबूलाल जी, श्री अनिल दूबे सम्पदाक राष्ट्र साक्षी, सनातन नेहरा जी, श्रीमती ज्ञान जार्ज जी सभी ने बधाई दी।
स्वर साहित्य संगम मुम्बई में दिन प्रतिदिन लगातार 900 एपिसो किये पूरे