रांची में एक पत्रकार ने की आत्महत्या, SP बोले- विशेष जांच की जाएगी


झारखंड की राजधानी रांची में एक पत्रकार के खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के रांची ब्यूरो चीफ ने आत्महत्या कर ली है। 


रांची में न्यूज एजेंसी पीटीआई के ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यरत रहे पीवी रामानुजम ने बुधवार (12 अगस्त) की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 


वहीं, रांची के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम अंसारी ने बताया कि "एक पत्रकार ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनकी पत्नी से बात करने के बाद, हमें पता चला है कि वह पिछले 4-5 दिनों से तनाव में थे। आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा।"
 


बताया जा रहा है कि पीवी रामानुजम का घर रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के बरियातू रोड पर है। गुरुवार की सुबह पुलिस को मामले की सूचना मिली, तो वह उनके आवास पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस उनकी पत्नी का बयान दर्ज करेगी। रामानुजम के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।


मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने पीवी रामानुजम के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "पीवी रामानुजम का यूं चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्रकारिता से कई पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिली है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। भगवान उन्हें दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।"