फेसबुक इंडिया की अधिकारी को मिली धमकी, दिल्ली पुलिस में कराइ शिकायत दर्ज


फेसबुक इंडिया की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी अंखी दास ने दिल्ली पुलिस में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अंखी दास को जान से मारने की दमकी दी जा रही है, जिसे लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। 


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास की शिकायत पर साइबर सेल यूनिट काम कर रही है। 
दास ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोग ऑनलाइन पोस्ट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उन्हें लेकर अश्लील कमेंट कर रहे हैं। 
शिकायत के अनुसार ये धमकियां 14 अगस्त को वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक लेख के संबंध में हैं। उन्होंने शिकायत में बताया है कि उन्हें लेख प्रकाशित होने के बाद से धमकियां मिल रही हैं। 


अपनी शिकायत में अंखी दास ने कहा है कि ऑनलाइन कंटेंट के जरिए उनके और उनके परिवार को जीवन और हिंसा का खतरा है। उन्होंने दावा किया है कि कंटेंट में एक समाचार लेख के आधार पर उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश की जा रही है।  


अंखी दास ने आरोप लगाया है कि उन्हें आरोपियों द्वारा राजनीतिक जुड़ाव के कारण जानबूझकर अपमानित किया जा रहा था और अब उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन धमकी दी जा रही है। इसके द्वारा उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश की जा रही है।


बता दें कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक पर छपे लेख के बाद से कांग्रेस और भाजपा में घमासान छिड़ा है।