दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत दो लोगों को कथित तौर पर फर्जी कंपनी बनाकर आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख का चंदा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके खिलाफ रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ फर्जी कंपनी बनाने, फर्जी दस्तावेज के जरिए धन-षोधन व अन्य अवैध कार्रवाई करने का भी आरोप है।
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने शिकायत में उन चार कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है जिन्होंने आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर अप्रैल 2014 में 50-50 लाख रुपये का चंदा दिया।