जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लद्दाख के कारगिल में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और किश्तवाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले मंगलवार को भी भूकंप आया था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 थी। भूकंप के ये झटके किश्तवाड़, रामबन, कठुआ और उधमपुर जिले में महसूस किए गए।
यह भी पढ़ेंः ऐसा पहली बार नहीं जब लोगों की जान बचाने के लिए जवानों ने लगाई जान की बाजी, गवाह हैं तस्वीरें
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के भद्रवाह और किश्तवाड़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 19 दिन में सातवीं बार आए भूकंप से लोगों में भय का माहौल बना है।