सूरत से लौटा हीरा कारीगर बुरी संगत में पड़कर बना लुटेरा,पहली बार मोबाइल लूट में पुलिस ने पकड़


लॉकडाउन में काम छिन जाने से सूरत से लौटा हीरा कारीगर बुरी संगत में पड़कर लुटेरा बन गया। पहली बार मोबाइल लूटा। सोमवार को पुलिस ने पकड़ लिया। वह अब बुरी संगत को कोस रहा है। 


सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को जालौन चौराहा ओवरब्रिज के नीचे से तीन लुटेरों को घेर कर गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटा हुआ मोबाइल मिला। जो 28 मई को मोहल्ला बनारसीदास निवासी प्रदीप कुमार से लूटा गया था।
पकड़ गए तीन लुटेरों में अजीतमल निवासी अरविंद भी था। उसने पुलिस को बताया कि वह सूरत में हीरे तराशने का काम करता था। लॉकडाउन में काम छिना तो वह घर आ गया। बेरोजगारी के चलते वह लुटेरों के संपर्क में आकर वारदात का सहभागी बन गया।
पहली ही लूट में वह पकड़ा गया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि पकड़े गए दो अन्य लुटेरे निखिल कुमार और अजय कुमार निवासी अजीतमल हैं।