शौचालय को लेकर ग्राम प्रधान की खुली पोल।


बस्ती। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा अभियान स्वस्छ भारत अभियान जिसके अंतर्गत "खुले में सौच करने पर प्रतिबंधित" हर घर में इज्जत घर होना बहुत जुरूरी लेकिन इसका असर कही-कही उल्टा ही नजर आता है हम बात कर रहे है ग्राम पंचायत नेवादा ब्लॉक सलताऊ, गोपालपुर, तहसील भानपुर जनपद बस्ती की जहाँ ग्राम प्रधान की खुली पोल ठेकेदारों के द्वारा कई लेट्रिन अधूरी ही छोड़ दी गई थी जो आज तक पूरा काम नही किया गया।इसकी शिकायत करने पर भी नही हो रही सुनवाई, ग्राम वासियों, एवं बहू बेटियों को खुले में शौच के लिए पड़ रहा जाना। सम्बंधित अधिकारी भी कर रहे टाल-मटोल स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ, आख़िर कब होगी इसकी जांच? ग्राम वासियों को कब मिलेगा शौचालय का लाभ।