कोरोना संक्रमण का कहर झेल रही मुंबई में 60 फीसदी कोविड-19 के मरीज झुग्गी बस्तियों से हैं। इन झुग्गी बस्तियों में महानगर की 60 फीसदी जनता रहती है, जहां कोरोना संक्रमण का सबसे भयानक रूप देखा जा रहा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 24 वार्डों में से 12 वार्ड अतिसंवेदनशील हैं। इन वार्डों में भी झुग्गी बस्तियों की बहुतायत है।
मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 46 हजार से अधिक हो चुकी है, लेकिन 12 अतिसंवेदनशील वार्डों में 30,533 कोरोना के मरीज हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी कोरोना संक्रमण का मुख्य हॉटस्पॉट है। जबकि कुर्ला, अंधेरी, जोगेश्वरी, विलेपार्ले, खार, बांद्रा, सांताक्रुज, परेल, चेंबूर, भांडुप, घाटकोपर, भायखला और वरली में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित हैं। बीएमसी ने प्रशासनिक दृष्टि से मुंबई को 24 वार्डों में बांटा है।
इन 12 वार्डों में हैं 30 हजार से ज्यादा मरीज
जी-नार्थ वार्ड- धारावी, माहिम, दादर -3372
एल वार्ड- कुर्ला, चांदिवली, घाटकोपर -2974
के ईस्ट वार्ड- भायखला -2841
एफ-एन वार्ड- वडाला, सायन कोलिवाड़ा -2830
के-वेस्ट वार्ड- अंधेरी, जोगेश्वरी -2679
एच-ईस्ट वार्ड-सांताक्रुज, बांद्रा, खार -2568
एफ-साऊथ वार्ड- कालाचौकी, शिवड़ी -2400
जी-साऊथ वार्ड- वरली, परेल -2315
एन वार्ड- विक्रोली, घाटकोपर -2271
एम-ईस्ट वार्ड-चेंबूर, गोवंडी, मानखुर्द, शिवाजीनगर -2246
एस वार्ड- भांडुप, कांजुरमार्ग -2080
पी नार्थ वार्ड-कांदिवली, मलाड, गोरेगांव -1957