लखनऊ,14 जून। सार्थक वेलफेयर सोसाईटी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को हर संभव मदद करने एवं जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ निशुल्क दवाओं के वितरण करने वाले योद्धाओं के रूप में काम करने वाले व्यक्तियों को कर्मवीर रत्न 2020 से सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए कार्यक्रम का थर्मल चेकअप हुआ। सेनेटाइज की भी भरपूर व्यवस्था थी मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने कार्यक्रम की सुरुआत गणेश जी की फ़ोटो पर दीप प्रज्वलित करके की।मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और फेसमास्क देकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में आशीष मौर्या, अनुपम चौहान, सारिका मिश्रा, पद्माकर पांडेय, सौरभ शुक्ला, एस. के. चक्रवर्ती, मनीष मौर्या, शहजादे कलीम, ओमकुमारी, दीपक महाजन, वर्षा वर्मा, अधिवक्ता हरिकांत, अधिवक्ता रुवेद किदवई, अधिवक्ता मनीष जायसवाल, पवन सोनी, इमरान खान, भगत सिंह कर्की , आशुतोष जायसवाल, अजय कुमार, दीपक कुमार त्रिपाठी, ज्ञानेश वर्मा, मुकेश दुबे, सुनील अग्रवाल, मोहित कुमार, सार्थक, आस्था को सम्मानित किया गया।