लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। रविवार दोपहर तक 95 नए लोगों में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक 4353 लोगों को यह बीमारी हो चुकी है। लखनऊ के केजीएमयू में रविवार को 1487 नमूनों की जांच हुई जिसमें 29 पॉजिटिव निकले। इनमें लखीमपुर के 12, संभल के 11 और लखनऊ के 06 मरीज है। वहीं पूर्वांचल में गाजीपुर सहित कई जिलों में 10 लोगों को संक्रमण हुआ है। पश्चिम यूपी के हापुड़ में भी दस लोगों में कोविड 19 के वायरस मिले हैं।
प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालो का भी सिलसिलाा रूक नहीं रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 27 मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 18 मौतें हुई हैं। मुरादाबाद में 11 मौतें हुई हैं।
किस जिले में हुई कितनी मौत
जिला मौत
आगरा 27
मेरठ 18
मुरादाबाद 11
कानपुर 06
नोएडा 05
झांसी 04
मथुरा 04
फिरोजाबाद 04
अलीगढ़ 03
गजियाबाद 02
मैनपुरी 02
लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी , बस्ती, बुलंदशहर,श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, एटा, प्रयागराज, ललितपुर, हापुड़ संतकबीरनगर, जालौन, महोबा, प्रतापगढ़ और आजमगढ़ में एक-एक की मौत हुई है।