विधायक ने स्क्रीनिंग सेन्टर पहुँचकर परखी व्यवस्था, कामगारों को बांटा खाद्यान्न

महिलाओ में किया पुष्टाहार वितरण, विशेष सतर्कता बरतने की दी सलाह।


जिला संवाददाता / वीरेन्दर राव बहराइच           


बहराइच 11 मई। नगर क्षेत्र के किसान डिग्री कालेज मे बनाये गये स्क्रीनिंग सेन्टर पर पहुँचकर पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को जांचा-परखा और स्क्रीनिंग के उपरान्त होम क्वारन्टाइन के भेजे जाने वाले प्रवासी कामगारों को खाद्य सामग्री वितरित की। दूसरी ओर चित्तौरा मण्डल के ग्राम डीहा के प्राथमिक विद्यालय में पहुँचकर महिलाओं व बच्चों को पुष्टाहार वितरण किया और कोरोना संक्रमण के बीच जरूरी एहतियात बरतने की बात कही।
नगर में प्रवेश करने वाले कामगारों के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु केडीसी में बनाये गये स्क्रीनिंग सेन्टर पर आज सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने पहुँचकर वहां उपस्थित चिकित्सको व प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। सेन्टर पर स्क्रीनिंग के उपरान्त स्वस्थ पाये जाने वाले कामगारो को घर भेजने के दौरान श्रीमती जायसवाल द्वारा राहत खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान सदर एसडीएम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, डॉ0 अशोक गुलशन, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, प्रभा सोनी समेत वरिष्ठ अधिकारी व चिकित्सकगण मौजूद रहे। 
दूसरी ओर श्रीमती जायसवाल ग्राम डीहा के प्राथमिक विद्यालय में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम में पहुची । अनुपमा जायसवाल ने क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों को पुष्टाहार का वितरण किया और कोरोना संक्रमण को लेकर महिलाओ से विशेष तौर पर एहतियात बरतने की सलाह दी। उन्होने कहा कि महिलाएं घर की साफ-सफाई के साथ ही पारिवारिक सदस्यों का ध्यान रखती है। ऐसे मे कोरोना संक्रमण के समय महिलाएं सोशल डिस्टेंस, मास्क आदि सरकारी निर्देशों का पालन अपने परिजनो से आसानी से करा सकती है। इस दौरान सी.डी.पी.ओ., जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, प्रभा सोनी एवं आगंनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री व सहायिकायें मौजूद रही।