उत्तरप्रदेश सरकार ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान

लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार PC अपडेट ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान।


सेना और अर्धसैनिक जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी, माता-पिता को 50 लाख की मदद की जाएगी और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। 


CM ने शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया।


MSME सेक्टर में रोजगार बढ़ाये जायें।


राजस्व वृद्धि के लिये हरसम्भव प्रयास किये जायें।


एम्बुलेंस के चालकों को ग्लव्स ,मास्क दिये जायें।


E-हॉस्पिटल शुरू किये जायेंगे।


आयुष कवच ऐप लोग अधिक से अधिक डाउनलोड करें।


हज़ारों लोगों ने अबतक डाउनलोड ऐप किया।


8 मई से न्यायालय खुल रहें हैं,सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश। 


स्टेशनरी की दुकानों को खोलने के आदेश ,ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में खोले जायें।


मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाये। 


विशेष स्वच्छता अभियान  चलेगा। 


19 ट्रेनें अबतक मजदूरों को लेकर आ चुकी हैं।


9 ट्रेनें और आयेंगी, 38 नई ट्रेनों को मंजूरी।


कर्नाटक से पहली ट्रेन चल चुकी है,पंजाब से भी ट्रेनें चल चुकी हैं।


हरियाणा से 30 हज़ार श्रमिक और लाये जायेंगे।
 
ओडिशा -बिहार, छत्तीसगढ़ से बातचीत हो रही है,हैदराबाद से दो ट्रेनें आ रहीं हैं।


CM ऑफिस और सूचना विभाग के पेज पर कोविड सम्बंधित सूचनाएँ उपलब्ध हैं।


वसूली नियमावली कैबिनेट में पास हो चुकी है,सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुँचाने वालों से वसूली होगी।


सक्रिय मामले-1831
कुल ठीक-1080 
कुल मामले-2969(67 जिले)
कुल मौतें-58 - PS हेल्थ